पर्यूषण महापर्व 15 अगस्त शनिवार से, नवकार मंत्र के आठ दिवसीय अखंड जाप से प्रारंभ होगा

जावरा (अभय सुराणा) । पूज्य गुरुदेव जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म सा के अनुयायी वर्तमान आचार्य ध्यान योगी डॉ. शिव मुनि जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती घोर तपस्वी निद्रा विजेता श्री लाभमुनि जी मसा के सुशिष्य युवा तपस्वी नवकार महामन्त्र आराधक उपप्रवर्तक श्री अरुण मुनि जी म सा, सेवाभावी श्री सुरेश मुनि जी मसा आदि ठाणा 2 दिवाकर भवन पर वर्षावास हेतु सुख साता से विराजित है । गुरुदेव के सानिध्य में जैन धर्म का महापर्व पर्यूषण दिनांक 15 अगस्त शनिवार से नवकार मंत्र के आठ दिवसीय अखंड जाप से प्रारंभ होगा । श्रीसंघ अध्यक्ष इंदरमल दुकडिय़ा, महामंत्री कनकमल चौरडिय़ाँ, उपाध्यक्ष ओम जी श्रीमाल, सुरेंद्र मेहता ने सभी समाजजनों से सपरिवार सभी कार्यक्रमों में मुंहपत्ती, मास्क का उपयोग करते हुए एवं शारीरिक दूरी द्वारा राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए सम्मिलित होने का आग्रह किया है । प्रतिदिन प्रात: 6.30 बजे प्रार्थना 8.00 से 9.00 शास्त्र वाचन दोपहर 2.30 से 3.30 विभिन्न धार्मिक प्रतियोगिताएं एवं प्रतिक्रमण सायंकाल पुरुषों का दिवाकर भवन एवं महिलाओं का रंगुजी महिला स्थानक सोमवारिया पर होगा । उपरोक्त जानकारी कोषाध्यक्ष महावीर छाजेड़ ने देते हुए बताया कि पर्युषण महापर्व के प्रारंभ दिनांक 15 अगस्त से 17 अगस्त सामूहिक तेले तप का आयोजन रखा जावेगा जो भी महानुभाव तेला तप करने के भाव रखें वह अपना नाम श्रीसंघ, नवयुवक मंडल, महिला मंडल, बहु मंडल, बालिका मंडल को लिखवाने की कृपा करें।