रतलाम । एक बार वृक्षारोपण करने के बाद हजारों साल तक उसका लाभ प्राप्त होता है, वृक्षारोपण रोपण के पश्चात उसकी समुचित देखभाल आवश्यक है उक्त बात ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया में वृक्षारोपण अभियान सराहनीय प्रयास के अन्तर्गत कॉलेज रोड़ स्थित श्री दण्डी स्वामी महादेव मठ परिसर में वृक्षारोपण करते हुए प्रकाश व्यास अध्यक्ष श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने व्यक्त किए। डॉ. दशोत्तर ने कहाकि धार्मिक स्थलों पर वृक्षारोपण से श्रद्धालुओं को जो शुद्ध वातावरण मिलता है उससे ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं। राजेश ओझा ने कहा कि वृक्षारोपण से सुख, वृद्धि, एवं स्वास्थ्य की मनोकामना पूर्ण होती है । श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज महालक्ष्मी महिला मंडल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके पर श्रीमाली ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रकाश व्यास, राजेश ओझा, डॉ. राजीव दशोत्तर, समाजसेवी राकेश व्यास की उपस्थिति में संपन्न हुआ। महालक्ष्मी महिला मंडल की श्रीमती रजनी व्यास, अनीता व्यास, पुष्पा व्यास, अलका व्यास, कोकिला ओझा, जया व्यास, प्रिया व्यास, ज्योति व्यास, इंदिरा व्यास, संगीता व्यास, मीना व्यास, ब्रजबाला व्यास, आशा ओझा आदि के द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए । इस अवसर पर समाजजन चंद्रकांत व्यास, विभोर कोटिया, महेश ओझा, अंकित व्यास, शरद व्यास, संजय चौहान , मनोज आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात मठ स्थित शिव मंदिर पर सभी समाजजनों ने सामूहिक रूप से शिव आराधना कर आरती की तथा यह प्रार्थना की सभी देशवासियों को कोरोना वायरस महामारी से शीघ्र निजात दिलाएं तथा देश में अच्छी वर्षा बारिश हो। शिव आरती का वाचन श्री राकेश व्यास द्वारा श्रद्धालुओं से करवाया गया।