रतलाम। सचिव म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष सुश्री शोभा पोरवाल के मार्गदर्शन में ए.डी.आर सेंटर, जिला न्यायालय में पैनल अधिवक्तागणों का दो दिवसीय आनलाईन प्रशिषण कार्यक्रम का आयोजन शुभारम्भ हुआ। प्रशिषण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष सुश्री शोभा पोरवाल जि.वि.से.प्रा. द्वारा गूगल मीट (आनलाईन माध्यम) से किया गया। यह प्रशिषण कार्यक्रम 14 अगस्त को समाप्त होगा। 13 अगस्त को आयोजित प्रशिषण कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री साबिर अहमद खान द्वारा अपने उद्बोधन में अभियुक्त के अधिकार, जमानत संबंधी कानून, साक्ष्यों तथा साईबर कानून से संबंधित विषय पर जानकारी प्रदान की गई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद जाम्भूलकर द्वारा एन.डी.पी.एस एक्ट एवं विद्युत अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की गई। व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती पल्लवी शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में महिलाओं के अधिकार-भरण पोषण, घरेलू हिंसा तथा एन.आई. एक्ट आदि कानूनों की जानकारी प्रदान की गई। इस श्रीमती पल्लवी शर्मा कार्यक्रम का उद्देश्य विधिक सेवा हेतु चयनित पैनल अधिवक्ताओं को नवीन विधियों से अवगत कराकर पीडि़त पक्षकारों को अधिक से अधिक लाभ दिलाना है। उक्त आनलाईन प्रशिषण कार्यक्रम में रतलाम सहित तहसील जावरा, सैलाना, आलोट के कुल 46 पैनल अधिवक्तागणों द्वारा भाग लिया गया।