रतलाम । लॉयस क्लब ऑफ रतलाम क्लासिक के तत्वाधान में वीर शहीदों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वर्चुअल ऑनलाइन एक शाम देश के नाम देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न दो आयु समूह के युवक, महिला-पुरुष देशभक्ति गीतों का वीडियो-ऑडियो के माध्यम से प्रस्तुतीकरण करेंगे । कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुलोचना शर्मा ने बताया कि विभिन्न क्लब इस कार्यक्रम में सहभागी रहेंगे जिनके सदस्य गण इसमें सहभागिता करेंगे, साथ ही राष्ट्रवीर चरित्रों को आधारित फैंसी ड्रेस स्पर्धा में 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे भी भाग लेंगे । जिन्हें निर्णयकर्ताओंद्वारा उचित पुरस्कार प्रदान किया जावेगा । सर्वश्री स्नेहा सचदेव निमिष व्यास, श्रीमती कल्पना राजपुरोहित, अल्पना बोहरा, मीणा छाजेड़, सुनील के. जैन, दिनेश शर्मा, गोपाल जोशी, नीरज सुरोलिया आदि ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है ।