नई पीढ़ी को देशभक्ति का जज्बा दिखाएं

रतलाम । हमारे पूर्वजों ने संघर्ष और बहादुरी से देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराकर हमें स्वतंत्र देश के नागरिक होने का सौभाग्य प्रदान किया है इस अमूल्य विरासत को हमें सदैव अक्षुण बना कर रखना होगा यही हमारी सबसे बड़ी देश सेवा और देशभक्ति होगी ।
उक्त विचार राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारा खेड़ी मैं 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वज वंदन करते हुए उपस्थित ग्रामवासियों के बीच प्रधान अध्यापक दिनेश शर्मा ने व्यक्त किए । आपने कहा कि देश में कई चुनौतियों के बाद 74 वर्ष पूर्व आजादी हासिल की थी अनेक लोगों ने अपने बलिदान दिए थे अत्याचार और अभाव की जिंदगी जीने के बाद भी अपने देश के प्रति समर्पित और निष्ठावान रहे उनकी कुर्बानियों का प्रतिफल हम भोग रहे हैं इस आजादी का श्रेय हमारी उस पीढ़ी को देना चाहिए । इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती वंदना अग्निहोत्री, किरण सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजू, सहायिका रामकन्या, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राधेश्याम बाबर, स्व सहायता समूह के श्रीमती भूली बाई, बावरी बाई, सुगना बाई, अंबाराम आदि उपस्थित थे ।