श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि मसा चिकित्सा कारणों से हरकिशनदास हॉस्पिटल मुम्बई में भर्ती

मुम्बई । श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि कुमुद चिकित्सा कारणों से आपातकालीन रूप से वायुयान द्वारा गत दिवस शनिवार को मुम्बई लाए गए। मेवाड़ संघ के महामंत्री रोशनलाल वडाला ने बताया कि नाथद्वारा में चार्तुमास कर रहे सौभाग्यमुनि की स्वास्थ्य को लेकर विगत कई दिनों से समस्या आ रही थी । उनका इलाज उदयपुर में चल रहा था । अनुसंधान के बाद चिकित्सकों ने सौभाग्यमुनि को मुम्बई के हरकिशनदास हॉस्पिटल में ईलाज कराने की सलाह दी थी । उदयपुर के अस्पताल में कोमलमुनि की सेवा रही । उदयपुर के डॉक्टरों को सलाह पर श्रावकों का दल वायुयान द्वारा सौभाग्य मुनि को लेकर मुम्बई पहुंचा । मेवाड़ संघ अध्यक्ष किशनलाल परमार, प्रमुख मिठा लाल सिंगवी, भगवतीलाल पोखरना, निवर्तमान अध्यक्ष चतरलाल लोढ़ा, दिलीप नाबेड़ा, महेन्द्र चौरडिय़ा, लादुलाल बाफना, लक्ष्मीलाल वडालमिया, सुरेश आँचलियाँ, दिनेश वड़ालमिया, सुरेश लोढ़ा आदि हवाई अड्डे से सौभाग्यमुनि को लेकर हरकिशनदास अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उनका इलाज किया जाएगा । सौभाग्यमुनी जी मसा को मुम्बई ले जाने के लिए चित्तौडग़ढ़ सासंद सी.पी. जोशी ने उड्डयन मंत्रालय से विशेष अनुमति दिलवाकर सहयोग प्रदान किया। बड़ाला के अनुसार मुम्बई में चिकित्सा के दौरान सौभाग्यमुनि की सुख साता पूछने अस्पताल आने की मनाही रहेगी ।