रतलाम। कोविड-19 के संदर्भ में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा गठित हेल्थ कोर टीम के सदस्यों द्वारा नियमित रूप से मेडिकल कॉलेज पहुंचकर आवश्यक निरीक्षण एवं समीक्षा की जा रही है। सदस्यों का फोकस मुख्य रूप से चिकित्सा में उत्तरोत्तर सुधार और रेगुलर फॉलोअप लेना होता है। विगत दिवस तथा आज भी सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर ननावरे, डॉक्टर बी.एल. तापड़िया, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा तथा डॉ. प्रमोद प्रजापति द्वारा मेडिकल कॉलेज के कोविड- आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू तथा एचडीयू का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा वहां मरीजों को दिए जा रहे उपचार की जानकारी प्राप्त की गई। दी जा रही मेडिसिन की जानकारी ली गई और अधिक सुधार के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए।