इन्दौर | मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने लोक सेवा केन्द्र मेघनगर के संचालक श्री धवल अरोरा को 11 अगस्त को लोक सेवा केन्द्र मेघनगर में जिला प्रबंधक द्वारा लोक सेवा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान अनियमिताएं पाई जाने पर 3 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान उपस्थित सेवा प्रदाता में से दो सेवा प्रदाता द्वारा डेªस कोड का पालन नहीं करना पाया गया। आवेदन प्राप्त करने के लिये काउंटर सिस्टम लागू नहीं किया गया। आवेदकों को रसीद पावती नहीं दी गई, पेयजल, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं की गई, सी.सी.टी.वी. का आई.पी. एडेªस उपलब्ध नहीं हैं जिससे जिला स्तर पर मानिटरिंग संभव नहीं हो पाया तत्काल सेवाओं के आवेदनों को आनलाईन करने में देरी की जा रही है। तत्काल सेवाओं के आवेदन में स्व घोषणा पत्र लगाया जाना अनिवार्य है परन्तु पॉच आवेदनों पर घोषणा पत्र के स्थान पर आवेदन प्रारूप लगा होना पाया गया। निर्धारित अवधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।