रतलाम। विश्वकर्मा धाम पर श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर पर 13 अगस्त रविवार को प्रातः 09 बजे से संपूर्ण विधि विधान से 84 महादेव पुजन, अभिषेक आदि संपन्न होगा।
नेमीनाथ नगर स्थित विश्वकर्मा धाम श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में 84 महादेव की निर्माण स्थापना, अभिषेक, पुजा, आरती, प्रसादी, विसर्जन आदि संपन्न होगा । मंदिर, ट्रस्ट समिति अध्यक्ष जनक नागल द्वारा सभी समाज बंधुओं एवं क्षेत्रीय भक्तजनों से आग्रह है कि आप सभी सपरिवार इष्ट मित्रों के साथ पधार कर यथाशक्ति सहयोग प्रदान कर धर्म लाभ प्राप्त कंरे।