रतलाम 12 अगस्त 2023। अति प्राचीन श्री गढ़ कैलाश मंदिर पर पुरुषोत्तम मास एवं श्रावण महोत्सव विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। दूसरे श्रावण मास के दूसरे श्रावण सोमवार पर भगवान श्रीगढ़ कैलाश का मनोहारी श्रृंगार के साथ महाआरती की जाएगी। यहां प्रतिदिन सुंदर सजावट कर आरती एवं प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति के प्रवक्ता सूरजमल टांक ने बताया कि द्वितीय सावन मास के दूसरे सोमवार पर रत्नपुरी के राजा भगवान श्री गढक़ैलाश की महाआरती का भव्य आयोजन 14 अगस्त की शाम 7 बजे समाजसेवी अनिल जी झालानी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जी जाट, रतलाम शहर एसडीम संजव केशव पांडेय तथा तहसीलदार ऋषभजी ठाकुर के आतिथ्य में होगा। समिति अध्यक्ष सतीश भारतीय ने बताया कि श्रावण मास के दूसरे सोमवार की महाआरती, महाप्रसादी और भगवान श्रीगढक़ैलाश का मनोहारी चित्ताकर्षक श्रृंगार लाभार्थी नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, कैलाश चौहान, आगम जैन, सौरभ ज्ञानचंद भंडारी, राजू जी निंदरवाल, स्वर्गीय श्री कालूजी महांकाल, राखी जी दशोतर के सहयोग से किया जाएगा। श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति ट्रस्ट के संरक्षक सतीश राठौर, अशोक चौटाला, बलवीरसिंह राठौड़, प्रदीप कटारिया, संयोजक कैलाश झालानी, संजय दवे, अध्यक्ष सतीश भारतीय, उपाध्यक्ष कैलाश राठौड़ के अलावा नरेश पाटीदार, अमृत कटारिया, नारायण देतवाल, राजेन्द्र पंवार, बद्रीलाल व्यास, राजू केलवा, सूरजमल टांक, कन्हैयालाल राठौड़ सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमी जनता से निवेदन करती है कि अधिकाधिक संख्या में पधार कर आरती एवं प्रसादी का लाभ ले।