रतलाम 14 अगस्त 2023। जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया 15 अगस्त को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री भदौरिया 15 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे रतलाम सर्किट हाउस आएँगे, वे प्रातः 8.58 बजे स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर ध्वजारोहण करेंगे, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन करेंगे। मुख्य कार्यक्रम के पश्चात् प्रभारी मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।