- 150 बच्चों ने भी उत्साह पूर्वक की तप आराधना
- मोहन टाकीज, सैलाना वालों की हवेली में श्री गिरनार तीर्थ की भाव यात्रा आयोजित
रतलाम। आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा की निश्रा में सोमवार को 1100 सामूहिक अठ्ठम तप का आयोजन हुआ। इसमें 150 बच्चों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। सभी तपस्वियों का श्री संघ द्वारा बहुमान किया गया। श्री गिरनार तीर्थ की भाव यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुंबई के संगीतकार जैनम वारैया ने सुमधुर भजनों से समा बांध दिया। इससे सारा वातावरण तप और धर्ममय रहा।
आचार्य श्री की निश्रा में अठ्ठम तप के तीसरे दिन 21 अगस्त को प्रातः लाभार्थी कनकमल सूरजमलजी गुगलिया परिवार के गृहांगण से भव्य जुलूस निकाला गया। इसके बाद श्री गिरनार तीर्थ की भाव यात्रा आयोजित हुई। आचार्य श्री की निश्रा में सुबह निकला जुलूस शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सैलाना वालों की हवेली मोहन टॉकीज पहुंचकर धर्मसभा में परिर्वतित हो गया। इससे पूर्व अठ्ठम तप के दूसरे दिन श्री देवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ गुजराती उपाश्रय, श्री ऋषभदेवजी केशरीमलजी जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढ़ी के तत्वावधान में कुमारपाल महाराज की महाआरती हुई। इसमें बडी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित रहे। महाआरती के दौरान पूरा परिसर दीपक की ज्योति से आकर्षक रूप से प्रकाशमान रहा। इस दौरान प्रभु का अद्भूत श्रृंगार भी किया गया। इसे देखकर हर कोई भाव विभोर हो गया। देर शाम प्रभु की महाआरती की गई तो पूरा परिसर जयकारों से गूंज उठा।