सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव

रतलाम। कोरोना महामारी के मद्धैनजर 22 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव को श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर पेलेस रोड पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, सुरक्षात्मक रुप से मनाया जाएगा, 22 अगस्त को दोपहर 12 बजे प्रतिकात्मक रूप से श्री गणेशजी की स्थापना आरती, एवं प्रतिदिन सुबह 7:30 एवं संध्या 7:30 बजे भगवान श्री की आरती कर भोग लगाया जाएगा, संक्रमण कि आशंका के चलते मंदिर पर लगी सभी घंटीयो को हटाकर आरती इलेक्ट्रॉनिक घंटी से की जाएगी, जो भी भक्त भगवान श्री को भोग लगाना चाहता है, पहले मंदिर के पुजारी से समय निर्धारित करना होगा, मंदिर को प्रतिदिन सुबह शाम को सेनेटेराईज कीया जाएगा, उक्त जानकारी मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष जनक नागल ने देते हुए बतलाया की 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव पर मंदिर पर विशेष रुप से पिक्सल लाईट का डेकोरेशन किया जाएगा, जिसमें लाईट्स के माध्यम से अयोध्या मे निर्मित भगवान श्रीराम मंदिर ,सहित महाकाल, गणपति महाराज, भगवा ध्वज के दृश्य और अनेकों प्रकार के चित्र और आर्कषक डिजाइन को दर्शाया जाएगा साभ ही मंदिर पर भव्य फ्लावर डेकोरेशन किया जाएगा।
श्री नागल ने बतलाया की कोरोना महामारी के चलते मंदिर पर जो भजन सध्या, महाआरती, महाप्रसादी, गणेश विसर्जन, आदि का बडा आयोजन होता है जिसमें भारी संख्या मे भक्त भाग लेते है, उसे कोरोना वायरस सक्रमण के चलते इस वर्ष निरस्त कर दिया है।
दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव को इस वर्ष पूरी सादगी, शांति और सुरक्षात्मक रुप से मनाया जाएगा। एवं मंदिर पर ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिसमें एक समय मे पांच से अधिक भक्त इका ना हो सके । मंदिर ट्रस्ट समिति की सभी भक्तों से अपील है की कि वे कोरोना महामारी के चलते शासन प्रशासन के निर्देशों का पूरा पालन कंरे, कार्यक्रम मे सामाजिक दूरी का ध्यान रखें, मुंह पर मास्क लगा कर एवं हाथो को सेनेटाइजर करके ही मंदिर मे प्रवेश कंरे, मंदिर पर एक समय मे पांच से अधिक व्यक्ति इका ना होवे, फुलमाला, नारियल, प्रसादी आदि ना चढावें, अगर लेकर आते हैं तो चढा कर वापस ले जावे, अपने घरों मे ही मिट्टी के गणपति की स्थापना कंरे और उन्हें घर के अन्दर ही पानी के टब मे विसर्जीत कंरे, भगवान श्री की कृपा से अगले वर्ष हम सभी 10 गुना ज्यादा जोश और उमंग के साथ श्री गणेश उत्सव मनाएंगे। श्री जनक नागल, सहित मंदिर समिति के श्री नरेन्द्र व्यास, नरेंद्र सिंह कंगारोत्र, सुभाष त्रिवेदी, सचिन सिंह देवडा, प्रकाश सेठीया, श्रीमती रत्ना पाल,श्रीमती सुमन नागल राहुल शर्मा एडवोकेट, पं अमित रावल, अमित सिंह देवडा, सुनिल सारस्वत, मुकेश व्यास, मुकेश त्रिवेदी, भावेश गुजराती मा., रुबल जैन, अभिजीत सिंह चौहान, मंगल सुराणा, सुधीर परमार, अशोक मेहता, भुवनेश सिंह राठौर, नरेंद्र सिंह चौहान, विरेन्द्र सिंह कंगारोत्र, महेन्द्र सिंह राठौर, प्रथम बैरागी, आकाश सिंह राठौर, विजेन्द्र सिंह राठौर, रवि भदौरिया, नितिन दैया, भूपेंद्र व्यास, ऋषभ जैन, राहुल पिपाडा, भावेश अंकुरसिंह देवडा, योगी तिवारी, मनीष सोंलकी, सोनु परिहार, निलेश चौहान, आयुष सिंह राठौर आदि ने भी सभी भक्तों से सोशल डिस्टेंसिंग से त्यौहार मनाने की अपील की है।