बाँसवाड़ा (राज.)। 36 जीन मंदिरो से शोभायमान राजस्थान वागड़ प्रदेश की धन्य धरा पर 100 वर्षीय सागर समुदाय के सरताज जिनागमसेवी गच्छाधिपति प.पु.आचार्य भगवंत श्री दौलत सागरसूरीश्वर जी महाराजा के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जयणा मंगल ग्रुप के संस्थापक, प्रेरक ,मार्गदर्शक , सरल स्वभावी वात्सल्य वारिधि ,शांतिदूत ,वागड जागृति प्रेरक पूण्यप्रतापी, वागड उपकारी प.पु.वागड विभूषण आचार्य भगवंत श्री मृदुरत्नसागर सुरीश्वर जी महाराजा की पावन प्रेरणा से जयणा मंगल ग्रुप के राष्ट्रीय संयोजक ,संचालक दीपेश शाह बाँसवाड़ा के कुशल नेतृत्व मार्गदर्शन में गुरु आज्ञा को शिरोधार्य कर जयणा मंगल महिला मंडल ग्रुप वागड प्रदेश राजस्थान द्वारा 36 लाख नवकार महामंत्र 36 हजार सामयिक ओर 100 एकासना तप की भव्य आराधना की जा रही है आराधना में वागड के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है धर्म की ज्ञान गंगा जबरजस्त बह रही है । वागड के भक्तो का गुरू के प्रति अद्भुत समर्पण भाव देखने को मिल रहा है । नवकार सामयिक एकासन तप आराधना से पूरे वागड को गुंजायमान कर दिया है इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए जयणा मंगल महिला मंडल वागड प्रदेश राजस्थान की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जी जैन बाँसवाड़ा, महासचिव नीता जी शाह, तलवाड़ा सह सचिव कल्पना जी गांधी सागवाड़ा, उपाध्यक्ष वनिता बेन मोटागांव,कश्मीरा जी जैन डूंगरपुर, प्रदेश प्रबंधक प्रेमलता जी सेठ साबला,कोषाध्यक्ष कुसुम शाह बाँसवाड़ा , मार्गदर्शक प्रियंका जी बड़ोदा संगठन मंत्री ज्योति जी जैन पुज्पुर, प्रचार मंत्री दीपिका जी दावड़ा सागवाड़ा , साथ ही जयणा मंगल ग्रुप शाखा आसपुर अध्य्क्ष श्री मति राजेश्री जी बनकोड़ा शाखा अध्यक्ष विनीता जी जैन भभराणा शाखा अध्य्क्ष मीनाक्षी जी शाह ,सरोदा शाखा अध्य्क्ष पुष्पा देवी कोठारी एवं ग्रुप के सभी सदस्यों के विशेष प्रयास, सहयोग से नवकार सामयिक आराधना को भव्यतम रूप मिला है। इस आराधना का समापन चातुर्मास परिवर्तन के दिन होगा ।