रतलाम । शासन निदेशानुसार 20 अगस्त 2020 गुरूवार को उपायुक्त श्री विकास सोलंकी ने निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई। निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिज्ञा ली कि ” मैं जाति सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाशा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिये कार्य करने के साथ मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा। इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्री सुषील ठाकुर के अलावा निगम अधिकारी सर्वश्री एम.के. जैन, विजय बालोद्रा, अब्दुल मुजीब खान, बी.एल. चावरे, सुभाष गोयल सहित निगम कर्मचारी उपस्थित थे।