जोधपुर । व्यक्ति में इच्छा शक्ति निर्मित हुए बिना धन वैभव सत्ता के सहारे कभी सफलता की मंजिल को प्राप्त नहीं कर सकता है उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने आध्यात्मिक करुणा मुक्ति प्रशिक्षण केंद्र में संभागीय आयुक्त जोधपुर के डॉ समित शर्मा को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अंतरात्मा में ज्ञान के माध्यम से सोई हुई शक्ति जागृत करके इच्छा शक्ति को मजबूत बनाया जा सकता है ।
मुनि कमलेश ने कहा कि जितनी इच्छाशक्ति ज्यादा मजबूत होगी उतना अंदर से ऊर्जा का विकास होगा और ऊर्जा को दिशा मिलेगी तो जीवन वरदान बनेगा सफलता भी शीघ्र मिलेगी।
राष्ट्र संत ने स्पष्ट कहा कि पर्यावरण हो स्वच्छता अभियान हो कोरोनावायरस मुक्ति का कार्य हो अथवा हरित क्रांति कानून से हर समस्या हल नहीं हो सकती जब तक जन सहयोग नहीं मिलता । उन्होंने बताया कि जितना हम आदर्श में त्याग जनता के बीच प्रस्तुत करेंगे अपना ही उनमें इच्छाशक्ति का स्वत निर्माण होगा
जैन संत ने कहा कि जिस प्रकार मानव घर और मंदिर की सफाई रखता है वैसे ही धरती की सफाई रखनी चाहिए एक वृक्ष 10 पुत्रों से बढ़कर है
संभागीय आयुक्त डॉ अमित शर्मा जी ने कहा कि ऊर्जा को संतो की दिशा मिल जाए कम समय में ज्यादा काम हो सकता है राष्ट्रसंत के नेतृत्व में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक हरित क्रांति भय भगाओ कोरोना हटाओ पॉलिथीन मुक्त जोधपुर नशा मुक्ति और पर्यावरण शहर में घूम रही गायों के लिए व्यवस्थित कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाएगी जिसमें सभी धर्म आचार्यों की मीटिंग होगी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, संगठन के प्रमुखों को एक मंच पर लाकर पढ़ने इच्छाशक्ति पैदा करके जन क्रांति का अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ जोधपुर अध्यक्ष सुकन राज धारीवाल उपाध्यक्ष गुणवंत राज मेहता सुनील पारक मंत्री सुनील चोपड़ा अशोक गोलेछा विमल कोठारी ने आयुक्त का अभिनंदन किया कौशल मुनि अक्षत मुनि ने मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।