जावरा (अभय सुराणा) । श्रमण संघीय प्रथम युवाचार्य श्री मिश्रीमल जी महाराज साहब मधुकर के आज्ञानुवर्ती वह पूज्य गुरुदेव उपप्रवर्तक श्री विनयमुनि जी महाराज साहब भीम के आज्ञानुवर्तनी पूज्य महासती जी, श्री मनोहरकंवर जी महाराज साहब का जोधपुर में देवलोक गमन हो गया। महासतीजी को संथारा के प्रत्याखान गुरुदेव श्री विनय मुनि भीम के मुखारविंद से हुए। माहसती जी अत्यंत सरल स्वभावी थे वह उनका जीवन आध्यात्मिकता से ओतप्रोत था। उनके देवलोक गमन से हमारे संघ और समाज में अभूतपूर्व क्षति हुई है। युवाचार्य श्री मधुकर की बगिया का एक महकता हुआ फूल मुरझा गया। अ.भा. जैन दिवाकर विचार मंच उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करता हैं भगवान उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करे।