रतलाम । खरगोन से स्थानांतरित होकर आए श्री गोपालचंद्र डाड ने आज सोमवार को रतलाम कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण करते हुए विभिन्न विभागों में पहुंचकर अधिकारियों, कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। वर्ष 2008 बेच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कलेक्टर श्री डाड रतलाम से पूर्व कलेक्टर खरगोन, कलेक्टर सिवनी तथा अन्य महत्वपूर्ण शासकीय पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व कलेक्टर श्री डाड ने स्थानीय कालिका माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किए।