रतलाम । पैलेस रोड स्थित चिंताहरण गणपति मंदिर पर शासन के निर्देश के अनुसार हाथों को सनराइज करके,सोशल डिस्टेंसिंग व मुंह पर मास्क लगाकर साथ गणेशोत्सव मनाया जा रहा है । आरती के पश्चात शरद व्यास व महेश सोनी ने अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें शरद व्यास ने भगवान गणपति के भजनों पर नृत्य किया व महेश सोनी द्वारा सुमधुर कंठ से भजन व गीत प्रस्तुत किए। मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष श्री जनक नागल, सहित मंदिर समिति के श्री नरेन्द्र व्यास, सचिन सिंह देवडा, श्रीमती रत्ना पाल, श्रीमती सुमन नागल, राहुल शर्मा एडवोकेट, पं. अमित रावल, अमित सिंह देवडा, मुकेश व्यास, मुकेश त्रिवेदी ,प्रथम बैरागी आदि ने भक्त उपस्थित थे।