रतलाम । भारतीय जनता पार्टी रतलाम जिला कार्यालय पर हर वर्श की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश जी की स्थापना विधिवत रूप से की गई है। प्रतिदिन श्री गणेश जी की आरती पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है। सोमवार को श्री कुशाभाऊ ठाकरे मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा आरती संपन्न की गई।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी श्री अरूण राव, मंडल प्रभारी श्री राकेश परमार, पूर्व पार्षद श्री रवि जोहरी, श्री रंजीत सिंह परिहार, श्री विपिन श्रीमाल, श्री आदित्य डांगा, कन्हैयालाल मालवीय, श्री पवन गुर्जर तथा श्री सौरभ परमार उपस्थित थें। मंगलवार को सूरजमल जैन मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री गणेश की आरती संपन्न की जायेगी।