मान-अपमान, हानि-लाभ, सुख-दुख की परवाह न करके लक्ष्य के प्रति अंतःकरण से निस्वार्थ भाव से समर्पित होना चाहिए – राष्ट्र संत कमल मुनी कमलेश

  • अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली एवं श्रवण संघ की ओर से राजेश मुनि जी को शासन तप शिरोमणि से मुनि कमलेश ने अलंकृत किया गया
  • इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मालव अलबेला अभिग्रह से सम्मानित किया

इंदौर (उषा नगर 3 सितंबर 2023) । अकेला व्यक्ति क्या करेगा ऐसी विचारधारा रखने वाला दूसरों के मनोबल तोड़ने का पाप कमाता है और स्वयं के जीवन को अंधेरे में धकेलता है उक्त विचार राष्ट्र संत कमल मुनी कमलेश ने अभि ग्रहधारी श्री राजेश मुनि जी के 2121 अभिग्रह समापन समारोह को संबोधित करते कहा कि अदम्य साहस और मजबूत इच्छा शक्ति हो अकेला विश्व में क्रांति कर सकता है राजेश मुनि जी ने विश्व रिकॉर्ड में स्थान पाकर जैन समाज का गौरव बनाया।उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है समूह ने कभी क्रांति नहीं की दीवाने अकेले चल पड़े और कारवां बढ़ता गया सफलता की मंजिल पाई।
मुनि कमलेश ने बताया कि राणा प्रताप के चेतक घोड़े पशु कर भी अकेले के बल पर कीर्तिमान स्थापित किया तो इंसान क्यों नहीं कर सकता। राष्ट्र संत ने स्पष्ट कहा कि मान-अपमान, हानि-लाभ, सुख दुख की परवाह न करके लक्ष्य के प्रति अंतःकरण से निस्वार्थ भाव से समर्पित हो जाए देव शक्ति भी उसका साथ देती है।
जैन संत ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति इब्राहिम लिंकन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी योग सम्राट बाबा रामदेव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बलबूते पर स्वर्णिम इतिहास का निर्माण किया।
अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली एवं श्रवण संघ की ओर से राजेश मुनि जी को शासन तप शिरोमणि से मुनि कमलेश ने अलंकृत किया इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मालव अलबेला अभिग्रह से सम्मानित किया
मुनि कमलेश की प्रेरणा से महापौर ने एक चौराहे का नाम राजेश मुनि के नाम पर करने का आश्वासन दिया महाशक्ति कीर्ति सुधा जी महासती जी आदर्श ज्योति जी नए विचार व्यक्त किया श्री वर्धमान स्थानकवसी जैन श्रावकसंघ उषा नगर की ओर से समारोह आयोजित किया गया एक अहिंसा तीर्थ बनाने का भी प्रस्ताव पास हुआ