रतलाम। पेलेस रोड स्थित श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर पर आरती में बुधवार को विशेष रूप से भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र कटारिया, श्रीमाली समाज अध्यक्ष प्रकाश व्यास, अजय यार्दे, रीना टांक आदि विशेष रुप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष जनक नागल, सचिन सिंह देवडा, मुकेश व्यास, प. अमित रावल, मुकेश त्रिवेदी, मुकेश व्यास, भुवनेश सिंह राठौड़ प. प्रथम बैरागी, अमित देवडा, ऋषभ जैन, आदि द्धारा उपस्थित थे अतिथियो का भगवान श्री की तस्वीर भेट कर स्वागत कीया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति द्धारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए, भक्तों के हाथो को सेनेटेराईज करा और मुंह पर मास्क लगा होने के बाद ही मंदिर मे आरती के लिए प्रवेश दिया गया।