चार स्पेशल गाड़ियों के नागदा स्टेशन पर ठहराव समय में वृद्दिध

रतलाम । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा स्टेशन पर चार स्पेशल गाड़ियों के ठहराव समय में वृद्दिध की जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि नागदा स्टेशन पर पार्सल लोडिंग को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली चार स्पेशल गाड़ियों के नागदा स्टेशन पर ठहराव समय को 02 मिनट से बढ़ाकर 05 मिनट किया जा रहा है। स्पेशल गाड़ी संख्या 09038 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, गोरखपुर से 26.08.2020 से चलने वाली एवं गाड़ी संख्या 09040 मुजफ्फरपुर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से 27.08.2020 से चलने वाली गाड़ियों का नागदा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 15.42/15.47 बजे होगी। इसी प्रकार स्पेशल गाड़ी संख्या 09166 दरभंगा अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस, दरभंगा से 26.08.2020 से चलने वाली एवं गाड़ी संख्या 09168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस, वाराणसी से 27.08.2020 से चलने वाली का नागदा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 19.47/19.52 बजे होगी।