रतलाम । मध्यप्रदेश में बस संचालक संक्रमण काल से गुजर रहे है दूसरी और प्रदेश शासन जनता की समस्याओं से बिल्कुल बेखर है । परिवहन उद्योग के अंदर शासन की नीतियों में जो बदलाव आया उसे यात्री भी परेशान हो गए है । दूसरी और सरकार ने यात्रीयों को हो रही कठिनाईयों का ब्यूरो लेने से भी इंकार कर दियाहै । कई बार अनुरोध पत्र प्रेषित होने के पश्चात भी प्रदेश शासन कोई सरकार पहल शुरू नहीं कर रहा है। उक्त उदगार मंदसौर जिले के सीतामऊ में बस संचालकों की बैठक में सम्बोधित करते हुए म.प्र. परिवहन प्रकल्प के संयोजक रामगोपाल राठी ने कहें। श्री राठी ने कहा कि प्रदेश के सर्व मान्य नेता के रूप में ज्योतिरादित्य सिंघिया ने मुख्यमंत्री से चर्चा करने के उपरांत भी कोई संतोषजनक हल नहीं निकाल पाएं। इधर परिवहन मंत्री द्वारा आश्वस्त किया जा रहा है फिर कोई संतोषजनक परिणाम सामने नहीं आ रहे है । परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ने अपने स्तर पर जो प्रयास किए थे उससे तो लगता था कि प्रदेश में बस परिवहन व्यवस्था शीघ्र प्रारम्भ होगी । प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने भी व्यवस्थित रूप से प्रदेश में बसों को संचालन करने के लिए अपनी और से जो कदम उठाए थे वे काफी संतोषजनक रहे । किन्तु इसके बावजूद बस संचालकों की ५ सूत्रीय मांगो पर प्रदेश सरकार उचित निर्णय लेने में असमर्थ साबित हो रही है । बस मालिक संघ के गोविन्द बहेती ने अपने अनुरोध पत्र में बस की समस्याओं के बारे में एक विस्तृत पत्र मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को भेज कर बस संचालन में हो रही कठिनाई से अवगत कराया । श्री बाहेती ने कहा कि यदि प्रदेश में बस परिवहन संचालन में सरकार संतोषजनक हल नहीं निकालती है तो आने वाले दिनों में यह समस्या और गंभीर हो सकती है । रतलाम बस मालिक संघ मनीष जैन ने कहा कि शासन के ढुलमुल रवैये के कारण पूरे प्रदेश में परिवहन व्यवसाय में अराजकता फैलती जा रही है। नागरिकों को होने वाली कठिनाईयों का अकल्पनीय बात मानी जा रही है उससे हमें काफी निराश किया है। श्री जैन ने शासन को आग्रह करते हुए वे वर्तमान समय की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बस संचालकों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने में अपनी महत्ती भूमिका निभाएं । उक्त बैठक को रतलाम के सलीम मेव, अमित राठी, मनीष जोशी, अनिल पाटीदार, पंकज उदीवाल, निरंजन उदीवाल आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए । बैठक का संचालन चंचल बाहेती ने किया एवं गोविन्द बाहेती ने आभार व्यक्त किया । उक्त जानकारी अमित माहेश्वरी ने दी ।