रतलाम । कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक स्व. डॉक्टर नारायण सुब्बा राव जी हार्डीकर की पुण्यतिथि आज शहर कांग्रेस सेवादल एवं यंग ब्रिगेड द्वारा संयुक्त रूप से मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत से किया गया । स्व. हार्डीकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री प्रमोद गुगालिया, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, मध्य प्रदेश सेवादल सचिव रजनीकांत व्यास, पूर्व सेवादल अध्यक्ष राजीव रावत, विनोद मिश्रा मामा, एवं श्री शैलेंद्र सिंह अठाना ने किया । अतिथि परिचय शहर सेवादल अध्यक्ष महीप मिश्रा ने दिया। स्वागत भाषण यंग ब्रिगेड अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने दिया । श्री गुगालिया ने अपने उद्बोधन में सेवादल को कांग्रेस की रीड की हड्डी बताया एवं सेवादल कार्यकर्ताओं की सेवा और त्याग की प्रशंसा की वर्तमान समय में देश में जो आर्थिक संकट है उसके लिए केंद्र मैं बैठी भाजपा सरकार को दोषी बताते हुए लाभ मैं चल रहे सरकारी उपक्रमों को बेचने की कठोर निंदा की।
शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने सेवादल का गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया और कहा कि सेवादल कांग्रेस का सच्चा मैदानी मोर्चा संगठन है। श्री कटारिया ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनके सम्मान की पूरी रक्षा की जाएगी एवं आने वाले चुनाव में सेवा दल की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। श्री राजीव रावत एवं शैलेंद्र सिंह अठाना ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया । पुराने सेवादल कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया । सेवादल अध्यक्ष महीप मिश्रा सेवादल यंग ब्रिगेड के धर्मेंद्र शर्मा ने शीघ्र वार्ड स्तर पर श्री रजनीकांत व्यास के मार्गदर्शन में गठन की घोषणा की। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद चंद्र प्रकाश पुरोहित, जगदीश अकोदिया, रघुवीर शर्मा, रवि वर्मा, अमर सिंह, रणजीत सिंह चंद्रवंशी, शांतिलाल छपरी, बद्रीलाल राठौड़, धर्मेंद्र राठौड़, दीपेश व्यास, ईश्वर गामड़, राजू डोडियार, महमूद कादरी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री रजनीकांत व्यास ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री रवि वर्मा ने किया।