मोह कम हो जाये तो इंसान सर्वोत्तम सिद्धी प्राप्त कर सकता है- प्रवर्तक सुकन मुनि
भीलवाड़ा (सुनिल चपलोत)। अगर इंसान मोह कम हो जाये तो मानव को सर्वोत्तम सिध्दी प्राप्त हो सकती है मोह को वितराग की आराधना और साधना से ही मोह कम किया जा सकता है अहिंसा भवन शास्त्रीनगर मे प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज ने बुधवार को अरिहंत भवन से महासाध्वी किरणश्री एवं महावीर भवन नाड़ी मोहल्ला से साध्वी रजनी से धर्मचर्चा करते हुयें कहे ! इस दौरान साध्वीमण्डल ने सभी संतो से संवत्सरी की क्षमायाचाना करी और साथ ही चातुर्मास की बधाई दी ! मीडिया प्रभारी सुनिल चपलोत ने बताया की प्रवर्तक सुकन मुनि, उप्रप्रवर्तक अमृतमुनि, महेश मुनि , मुकेश मुनि हरीश मुनि, डॉक्टर वरूण मुनि, अखिलेश मुनि ,तथा महासाध्वी किरणश्री , साध्वी रजनी म,सा आदि सानिध्य मे वर्धमान स्थाकवासी जैन श्रावक संघ कोटड़ा श्री संघ के प्रमुख पारसमल लोढ़ा , वाईस प्रेसिडेंट महावीर इंटरनेशनल चैन्नई के हस्तीमल छाजेड़ , मूलचंद्र रांका ,गौतमचन्द्र लोढ़ा चैन्नई एवं अहिंसा भवन के अध्यक्ष अशोक पोखरणा मन्त्री रिखबचन्द्र पीपाड़ा, पूर्व सभापति मंजू पोखरणा ,प्रांतिया महिला जैन कॉन्फ्रेंस अध्यक्षा पुष्पा गौखरू, महामन्त्री नीता बाबेल , अखिल भारतीय वैय्यावच्च राष्ट्रीय अध्यक्षा संजुलता बाबेल ,सयुंक्त मेवाड़ चंदनबाला महिला मण्डल की अध्यक्षा अदिती सेठिया आदि पदाधिकारियों उपस्थिति में कोटड़ा श्री संघ ब्यावर की डायरेक्ट्री का विमोचन किया तथा पधारे हुयें अतिर्थियो का शोल माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया !