इंदौर। समाजसेवी एवं उद्योगपति शांतिलाल मुथ्था एवं राजेन्द्र जी लुंकड़ ने बताया कि भारतीय जैन संघटना मध्यप्रदेश एवं जैन सोश्यल ग्रुप इन्दौर मेन द्वारा आज 27 अगस्त 2020 को रात्री 8 बजे जूम एप पर लाईव वेबीनार का आयोजन किया रहा है । वेबीनार में मुख्य वक्ता श्री अतुल शाह, मुम्बई द्वारा आयोजित ओजसफ लाईफ आज के युग में स्वस्थ जीवन जीने का मार्ग, नैसर्गिक नियमानुसार जीवन शैली में थोड़ा परिवर्तन कर हमेशा के लिए रोगमुक्त होने एवं रोगमुक्त रहने का पवित्र संदेश के विषय में जानकारी देंगे ।