महापर्व पर्यूषण पर्व की आराधना 12 सिंतबर से

नई दिल्ली । परम पावन गुरूदेव आचार्य श्री सुशील कुमार जी महाराज के आशीर्वाद से साध्वी गुरूछाया जी, साध्वी लक्षिता जी एवं साध्वी दीप्ति के सानिध्य में महापर्व पर्यूषण पर्व की आराधना 12 सिंतबर से प्रात: 9 से 10 बजे तक विश्र्व अंहिसा संघ ट्रस्ट आचार्य सुशील आश्रम डिफेंस कालोनी सी 599 चेतना मार्ग, नई दिल्ली पर अन्तकृत सूत्र की वाचन एवं प्रवचन के साथ पर्यूषण पर्व मनाया जाएगा ।
गुरुभक्त गौतम ओसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 सिंतबर से प्रारम्भ हुए पर्यूषण महापर्व के अन्तर्गत दिं. 12 सिंतबर को आत्म शुद्धि का पर्व- पर्यूषण । 13 सिंतबर को चलो अब देरी न करों । 14 सितंबर को महाराज श्रीकृष्ण ने बांधा तीर्थंकर । 15 सिंतबर को काहे होत अधीर । 16 सिंतबर को भगवान महावीर जन कल्याणक एवं मेहंदी चूंदड़ी का महत्व एवं कार्यक्रम के उपरांत अल्पाहार का लाभ लें । 17 सितंबर को सुदर्शन सेठ, अर्जुन माली और णमोकार महामंत्र । 18 सिंतबर को तप से आत्मा की शुद्धि । 20 सिंतबर को सुबह 7.30 बजे क्षमापना एवं सामुहिक पारणा का आयोजन होगा। वहीं प्रतिदिन प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक प्रतिदिन णमोकार महामंत्र का जप सायं 6.30 बजे से रोजाना प्रतिक्रमण होगें ।