मूसलाधार बारिश के बीच जांगिड़ ब्राह्मण समाज ने मनाई विश्वकर्मा जयंती

रतलाम। सृष्टि के रचयिता, एवं भगवान शिव का त्रिशूल, कृष्ण का सुदर्शन, सोने की लंका, पुष्पक विमान, द्वारका, इन्द्रप्रस्थ, ब्रह्मास्त्र एवं मनुष्य के जीवन में काम आने वाले सभी औजार एवं कल कारखाने, पुल, मकान, आदि के निर्माण कर्ता भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती (पूजन दिवस) पर श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर विश्वकर्मा घाम नेमिनाथ नगर रतलाम पर आज दोपहर 12 बजे भगवान श्री विश्वकर्मा जी एवं भगवान श्री के प्रमुख औजारों की पूजा अर्चना एवं आरती कर प्रसाद वितरण की गई।
उक्त जानकारी विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष जनक नागल ने देते हुए कहा कि भारी बरसात के बाद भी आयोजन में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने तथा सहयोग करने वाले समाज काम में हृदय से धन्यवाद देता हूं । भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती पर भारत के विश्वप्रिय व भारतीयों हृदय में निवास करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत कर 13 हजार करोड़ रुपए की घोषणा करने पर श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर ट्रस्ट विश्वकर्मा धाम नेमीनाथ नगर रतलाम के ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त करते है। इस कार्यक्रम में राजेश नागल, कृष्णा वुडडल, मनोहर नागल, दिनेश लाखा, पवन बैरागी, हेमंत ठाकुर और क्षेत्र के नागरिकों का आभार व्यक्त किया।