रतलाम 17 सितंबर 2023। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी वर्षा की चेतावनी एवं जिले में लगातार हो रही तेज वर्षा को देखते हुए कक्षा पहली से कक्षा 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं हेतु जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय (समस्त बोर्ड अन्तर्गत संचालित) शालाओं में 18 सितम्बर सोमवार का अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा 9 वीं एवं कक्षा 12 वीं की त्रैमासिक परीक्षाओं हेतु पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे।