रतलाम । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर डीजल शेड रतलाम द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत साइकिल यात्रा का अयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार रतलाम मंडल के कर्मचारियों के स्वास्थ्य को देखते हुए विभिन्न विभागों द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 29.08.2020 को डीजल शेड रतलाम के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(डीजल)रतलाम, श्री एस.पी. गुप्ता के नेतृत्व में साइकिल रन का आयोजन किया गया। इस साइकिल रन में लगभग 50 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए तथा यात्रा। साइकिल रन का न्यू रेलवे कॉलोनी स्थित खेल रेलवे मैदान से आरंभ कर दो बत्ती, जावरा रोड होते हुए डीजल शेड में समापन किया गया। इस दौरान लगभग 4.5 किलोमीटर की दूरी तय की गई।