सड़कों पर गड्ढा भरने हेतु किचड़ नुमा गड्ढे में बैठकर कांग्रेस ने दिया धरना

रतलाम। बाजना बस स्टैंड से लेकर दीनदयाल नगर, अमृत सागर सहित उक्त आसपास के सभी क्षैत्र की सड़को तक बड़े-बड़े गड्ढे होने से राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जिला प्रशासन एव नगर निगम का इस और कई बार ध्यान आकर्षित करवाया गया परन्तु फिर भी समस्या का हल नही निकला । उक्त समस्या के निदान हेतु आज पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल चंदवाडियाँ के नेतृत्व में क्षैत्र के कांग्रेसजनो द्वारा न्यू बाजना बस स्टैण्ड, दिनदयाल नगर कार्नर पर सड़क के कीचड़ से भरे बड़े गड्ढे में ही धरने पर बैठ गए और निगम एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारे बाजी की गई । तुरंत ही प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुचे और धरना प्रदर्शन खत्म करने और शीघ्र समस्या ( गड्डा ) भरने का आश्वासन दिया लेकिन धरने पर बैठे सभी कांग्रेस जनो ने जब तक गड्डा भरा नही जाता तब तक नही हटने का संकल्प लिया। काफी मशक्कत के बाद करीब २ घंटे बाद प्रशासन द्वारा एक ट्राली मुहर्रम और एक ट्राली गिट्टी चुरी मंगवाई और हाथो हाथ गड्डा भरा गया तब कांग्रेसजनों द्वारा धरना खत्म किया गया । धरना लगभग 3 घण्टे तक चलता रहा । इस अवसर पर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामचन्द्र धाकड़, जिला असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश शर्मा, मंडलम अध्यक्ष राजेश प्रजापत, जितेंद्र मिर्ची, शहर युवा कांग्रेस के महासचिव जितेंद्र पंडित, पिरुलाल डोडियार, रशीद कप्तान, राहुल दुबे जोंटी, शांतु गवली, किशन भामिगामा, राजेश पाटीदार, पवन प्रजापत, विनय पंड्या, बसन्त पहलवान आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे । अंत में आभार मण्डलम् अध्यक्ष राजेश प्रजापत ने माना ।