रतलाम । नगर की मंडी में फैली अव्यवस्थाओं की शिकायतों को देखते हुए एसडीएम व भारसाधक अधिकारी सुश्री शिराली जैन ने अनाज मंडी में व्यापारियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम ने व्यापारियों ने कहा कि जिन व्यापारियों का माल शेड में रखा है। वे माल 24 घंटे में हटा लें ताकि नीलामी के लिए मंडी में आने वाले किसान शेड में माल रख सकें। वहीं व्यापारियों से कहा किसानों को दो लाख रुपए तक नकद भुगतान के आदेश हैं। ऐसे में सभी व्यापारी नियम का पालन करें और किसानों को दो लाख रुपए तक नकद भुगतान किया जाए। भुगतान को लेकर किसी भी स्थिति में किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। किसानों को परेशानी आने पर व्यापारी के विरूद्ध कार्रवाई की जावेगी। वहीं बड़े तौल कांटे को लेकर कहा कि यदि किसानों के माल का यदि बड़े तौल कांटे पर तौल हो रहा है तो उनसे हम्माली और तौल की राशि किसी भी स्थिति में ना ली जाए। इस संबंध में किसानों की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। बैठक में लहसुन-प्याज सब्जी मंडी से निलेश बाफना, रवि पाटीदार लहसुन-प्याज फैली असमस्याओं के बारे में भी अवगत कराया गया। इस मौके पर मंडी सचिव एमएल बारसे, सहायक सचिव एस. एन. गोयल, दी ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के सुरेंद्र चत्तर, दिलीप मेहता, विनोद जैन लाला सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।