रतलाम । शिक्षक सांस्कृतिक संगठन द्वारा प्रतिवर्ष जिले के श्रेष्ठ प्रतिभावान तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों का 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला समारोह इस वर्ष ५ सितंबर को आयोजित ना कर आगामी दिनों आयोजित किया जाएगा । ज्ञात हो कि संस्था द्वारा विगत 24 वर्षों से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है तथा के अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं सचिव दिलीप वर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं संरक्षक श्री केसी शर्मा से चर्चा करने के बाद उक्त कार्यक्रम को कुछ दिनों के आगे बढ़ा दिया है । कोरोना महामारी के चलते हुए उक्त कार्यक्रम को ५ सिंतबर को स्थगित किया गया है । इस वर्ष 40 सेवानिवृत्त तथा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षाविद के रूप में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जावेगा । मंच द्वारा आयोजित इस वर्ष खेलकूद प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई है इसके स्थान पर निबंध एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता शिक्षक दिवस पर रखी जावेगी ।