धर्मनिष्ठ सुश्रावक स्व. कनकमल कोचट्टा की श्रध्दांजलि सभा सम्पन्न
जावरा (अभय सुराणा) । वर्धमान स्थानकवासी संघ में चार्तुमास हेतु विराजीत उपप्रर्वतक श्री अरूण मुनि जी मसा. ने कहाँ कि माँ बाप की सेवा करने से बडा कोई धर्म नही है । आज हम आडम्बर व.आमोद प्रमोद मे भुल जाते है कि हमारे वृध्दावस्था वाले माता पिता भी है जिन्होंने हमे इस लायक बनाया है । धर्मनिष्ठ सुश्रावक स्व. कनकमल कोचट्टा की श्रध्दांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ओस्तवाल ने माता पिता की तन मन धन से भरपुर सेवा करनेवाले उनके पुत्र कुणाल व जतीन को साधुवाद देते हुए अन्नक्षैत्र मे चल रहे गरीबो के भोजन के लिए 15 हजार की राशि प्रदान करने के लिए दोनो भाईयो के प्रति आभार माना। इस अवसर पर अ.भा. जैन कान्फ्रेंस के निवर्तमान महामंत्री श्री रमेश भण्डारी इन्दौर ने स्व. कनकी उदारता पुर्वक सहभागिता की सराहना की और इन्दौर में श्री महावीर डायलिसिस सेन्टर में जहाँ मात्र 300 रू मे डायलिसिस होता है। इसपर प्रभावित होकर स्व. कनक के काका श्री पुखराजमल जी कोचट्टा ने इन्दौर व अन्नक्षैत्र जावरा मे चल रहे डायलिसिस सेन्टर के लिये क्रमश: 15-15 हजार रूपये देने की धोषणा की। सभा को प्रतापगढ श्रीसंघ के अध्यक्ष व भाजपा नेता श्री अम्बालाल जी चण्डालियाँ ने भी स्वर्गीय आत्मा व परिवार के कर्तव्यनिष्ठ सदस्यों की अनुमोदना करते हुए अपनी और से जावरा व इन्दौर डायलिसिस सेन्टर के लिये 51 सौ 51सौ रूपे की राशी देने की घोषणा की । मेघनगर श्रीसंघ के पूर्वाध्यक्ष श्री यशवन्त जी बाफना ने भी दयालु आत्मा को श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए कुणाल व जतीन द्वारा समाज की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं में अन्नक्षैत्र के अलावा क्रमश: इन्दौर व जावरा डायलिसिस सेन्टर में इक्यावन सौ इकावनसौ, वर्धमान स्थानकवासी श्रीसंघ में इकावन सौ, श्री वरिष्ठसंघ में इक्कत्तिससौ, जीवदया सोसायटी में इक्कत्तिससौ, जैन सोश्यल ग्रूप नवकार करूणा योजना में इक्कीस सौ, आयम्बिल धर्म में इककीस सौ, श्री गोपाल गौशाला में ग्यारहसौ, व श्री मणीभद्र सेवा टृस्ट में इक्कीससौ रूपये का दान देने की घोषणा की। सभी घोषणाओ पर श्रीसंघ के महामंत्री श्री कनक चौरडियाँ व उपस्थित समुदाय ने सराहना करते हुए सभी को साधुवाद दिया। सभा के अन्त में गुरु देव ने मांगलिक देते हुए आर्शीवाद दिया । सभा का संचालन संघ के कोषाध्यक्ष महावीर जैन ने किया व आभार श्रीसंघ अध्यक्ष इन्दमल टुकडियाँ ने माना।