रतलाम 29 सितम्बर। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर नेमीनाथ नगर रतलाम पर दिनांक 23 सितंबर से 29 सितम्बर 23 तक सुबह 11 बजे से 02 बजे एवं दोपहर 03 बजे से शांत 05 बजे तक भीलवाड़ा के प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता श्रद्धेय श्री प्रीतम जी व्यास द्वारा की जा रही भागवत महायज्ञ कथा के विश्राम पर आज पोथी पूजन कर चल समारोह निकाला गया। उक्त जानकारी समाज अध्यक्ष जनक नागल ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश कारुनिया, मंदिर व्यवस्थापक राजेश नागल, भागवत कथा व्यवस्थापक महेश वंडेला पटेल, महिला मंडल अध्यक्ष रीता नागल, मनोहर सोनी, यशवंत सोनी, जया सोनी, पं पवन बैरागी, मंदिर ट्रस्ट समिति के जितेन्द्र बामनिया, शिवराम कारुनिया, आशीष बैरागी, आनन्द सिंह बोराणा, दिनेश लाखा, महेश बोदलिया, मनोहर नागल, चेतन प्रजापति, नारायण जांगिड़, अलका सांवरिया , समाज बंधुओं सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।