रतलाम 29 सितम्बर 2023। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर शिविर आयोजित किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण सांसद प्रतिनिधि श्री जितेंद्र काला एवं विधायक प्रतिनिधि श्री हेमंत राहोरी द्वारा 167 दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण का वितरण किया गया। उपस्थित समस्त दिव्यांगजनों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार श्रीमती संध्या शर्मा उपसंचालक सामाजिक न्याय द्वारा व्यक्त किया गया।