रतलाम 29 सितम्बर 2023। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में रतलाम सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी विजय मेड़ा व एन आर वास्कले के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन, विक्रय और उत्पादन के विरुद्ध चलाये जा रहे सतत अभियान के तहत वृत्त रतलाम ’स’ व ’ ब’ में प्रभारी अधिकारी पुषराज सिंह द्वारा वृत्त के ग्राम नंदलाई राधा पति कैलाश से 8 ली हाथ भट्टी, कमल पिता रमेश से 15 पाव प्लेन देसी मदिरा, जशोदा बाई से 6 ली हाथ भट्टी व नंदलाई में नाले किनारे 400 केजी महुवा लाहन बरामद हुवा।
इसी क्रम में घोड़ाखेड़ा से शांतिबाई के कब्जे से 30 पाव प्लैन देसी मदिरा, बलराम पिता रमेश से 10 ली हाथ भट्टी लीटर व अज्ञात स्थान पर 350 केजी महुवा लाहन बरामद किया गया। इस प्रकार कुल मदिरा 32 बल्क ली व महुवा 750 लाहन जब्त कर आरोपी के विरूद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 07 प्रकरण कायम किया गया। जब्त मदिरा कुल मदिरा 32 लीटर मदिरा व 750 केजी लाहन की अनुमानित कीमत 83,850/- रूपए आंकी गई। उक्त कार्यवाहीं मे आबकारी उप निरीक्षक वंदना अग्रवाल, मीनाक्षी रेवाले, आबकारी आरक्षक भगवती सोलंकी, विक्टोरिया डामोर, बनसिंह, भावना खोड़े, नगर सैनिक घनश्याम तिवारी का विशेष योगदान रहा।