झुमरी तिलैया में जैन धर्म के लोगों ने आज क्षमावाणी महापर्व गुरुदेव जैन संत मुनि सुयश सागर जी के सानिध्य में जैन मंदिर में मनाया

झुमरी तिलैया। आज के ही दिन पूरे भारतवर्ष में जैन संप्रदाय के लोग पर्युषण के अंतिम दिन क्षमावाणी का पर्व मनाते हैं और एक दूसरे से गले लग कर अपने द्वारा की गई गलतियों की माफी मांगते हैं आज बड़ा जैन मंदिर के बगल प्रांगण में पूरे जैन समाज के महिला पुरुष बच्चे एकत्रित हुए और बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह पूर्वक यह पर्व मनाया समाज के अध्यक्ष प्रदीप पांड्या मंत्री ललित सेठी समाज के पदाधिकारी, कोषाध्यक्ष चतुर्मास समिति के संयोजक नरेंद्र झांझरी ने सभी भक्तजनों और समाज के लोगों को क्षमावाणी पर्व की शुभकामनाएं दी और हाथ जोड़कर गुरुदेव के सामने पूरे समाज से क्षमा याचना की,
जैन संत गुरुदेव सुयश सागर जी ने इस महान अवसर पर अपनी अमृतवाणी में भक्तजनों को कहा कि क्षमा वीरो का आभूषण है, क्षमा वीरों की शोभा है, मजबूत लोग ही क्षमा प्रदान करते हैं आज पूरे विश्व को क्षमा धर्म अपनाने की आवश्यकता है क्षमा धर्म के पालन से पूरे विश्व में शांति कायम की जा सकती है, मनुष्य गलतियों का पुतला है गलती होना स्वाभाविक है परंतु गलती होने पर क्षमा मांग लेना ही सर्वश्रेष्ठ कार्य है, व्यक्ति को कभी भी क्रोध से नहीं जीता सकता है क्षमा के द्वारा ही दुश्मन के मन को परिवर्तित किया जा सकता है, आज छोटी सी छोटी गलती पर भाई भाई का दुश्मन हो जाता है लोग जीवन पर्यंत एक दूसरे का मुंह नहीं देखना चाहते हैं परंतु क्षमा के द्वारा परिवार को टूटने से बचाया जा सकता है पूरे विश्व को जैन धर्म का क्षमावाणी पर्व को विश्व मैत्री दिवस के रूप में अंगीकार करना चाहिए तभी आपस में प्रेम वात्सल्य और शांति का माहौल कायम किया जा सकता है ,
आज प्रातः रत्नत्रय धारी व्रतियों का सम्मान माला पहनाकर और सम्मान पत्र देकर जैन समाज के पदाधिकारियों और लोगों ने किया गुरुदेव ने अपना आशीर्वाद दिया । समाज के उपाध्यक्ष कमल सेठी उप मंत्री नरेंद्र झाझंरी, सह मंत्री राज छाबड़ा,महिला समाज, जैन युवक समिति,चतुर्मास कमेटी के सभी सह संयोजक, समाज के अग्रणी पूर्व अध्यक्ष सुशील छाबड़ा, सुरेश झाझंरी, जयकुमार गंगवाल, किशोर जैन पांड्या दिल्ली, प्रदीप छाबड़ा,मनीष सेठी, दिलीप बाकलीवाल हनुमान पाटनी सभी लोगों ने समाज के बीच क्षमा का भाव प्रदर्शित किया, यह सभी जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी राजकुमार अजमेरा,नविन जैन ने दी।