जावरा (अभय सुराणा) । नगर पालिका जावरा के मुख्य लिपिक श्री कैलाश वर्मा का सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया नगर पालिका परिषद जावरा के उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में वर्मा के कार्यों की प्रशंसा की तथा कहा की यह सहज सरल मिलनसार वह बहुत कम बोलने वाले व्यक्ति हैं अपने काम को हमेशा समय पर करना व कभी भी किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं करना ऐसी अनेक खूबियो के धनी है। कोचट्टा ने कहा की सेवानिवृत्ति सरकारी विभाग में यह एक प्रक्रिया है जिसे सभी कर्मचारी और अधिकारी को इससे गुजरना होता है हम उनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हैं आप हमेशा स्वस्थ रहें प्रसन्न रहे मस्त रहे वह अपने परिवार व समाज को अधिक से अधिक समय दे सकें। सामान्य प्रशासन विभाग की चेयरमैन श्रीमती राम कुंवर ओरा के द्वारा वर्मा का पुष्पमाला, शाल, श्रीफल ,साफा बांधकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका ए.ई. शुभम सोनी , विनोद ओरा, पुष्पेंद्र व्यास ,संजय टुकड़िया आदि उपस्थित थे।