सिमलावदा शा. उ.मा.वि. की नवीन कम्प्यूटर लैब हुई प्रारंभ

अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती जायसवाल ने किया फीता काटकर शुभारंभ

सिमलावदा 30 सितम्बर । अध्यक्ष जनपद पंचायत एवं पंच सदस्य ग्राम पंचायत सिमलावदा श्रीमती साधना-बद्रीलाल जायसवाल ने सिमलावदा के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल की नवीन कम्प्यूटर लेब का शुभारंभ फीता काटकर किया।
जनपद पंचायत एवं पंच सदस्य ग्राम पंचायत सिमलावदा श्रीमती साधना-बद्रीलाल जायसवाल ने उपस्थित विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में नित नये आयाम स्थापित कर नई उंचाईयों को छुएं।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री बसंत कुमार गरवाल, वरिष्ठ शिक्षक श्री अमरसिंह भूरिया, श्रीमती रेखा जादौन, श्रीमती दीपा बन्दोडिया, श्री लीलू डामोर, श्री उदय मंडलोई, श्री सत्यनारायण पाटीदार सहित स्कूल स्टॉफ आदि उपस्थित थे।