रामोला मंदिर में हुआ श्रीमद् भागवत सप्ताह का समापन

रतलाम । माहेश्वरी समाज द्वारा राम मोहल्ला स्थित रामोला मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर समाज अध्यक्ष व पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा द्वारा पोथी का पूजन किया गया। कथा का वाचन पंडित गोपाल प्रदीप व्यास द्वारा किया गया। मंदिर आने के पूर्व सभी लोगों ने हाथों को सैनिटाइज्ड किया व मुंह पर मास्क लगा रखा था। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया। इस अवसर पर माधव काकानी,नरेंद्र बाहेती, पप्पू भंसाली,विजय माहेश्वरी ,आदित्य डागा ,प्रह्लाद जी लड्ढा, महेश भंसाली,लक्ष्मी नारायण मालपानी आदि उपस्थित थे।