रतलाम। शहर में चल रहे सीवरेज काम में नगर निगम के अधिकारी खुदाई करने वाले एजेंसी के साथ लगता है नदारद है । उसी का परिणाम कस्तूरबा नगर गली नंबर 5 के बाहर की गई खुदाई में पाइप लाइन का क्षतिग्रस्त होना दर्शा रहा है । सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कई दिन से कस्तूरबा नगर मेन रोड पर खुदाई का काम चल रहा है हर गली के बाहर से पाइपलाइन रोड क्रॉस कर अंदर की ओर जा रही है। ऐसे में हर गली के बाहर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होगी और लोगों को जल प्रदाय में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा । समाज सेवी काकानी ने लगातार अनेक दिनों से जल प्रदाय में आ रही दिक्कत को दूर करने के लिए सुझाव दिया है की सप्लाई वाले दिन सप्लाई करने के पश्चात ही खुदाई का कार्य किया जाना चाहिए । जिससे सावधानी के पश्चात भी यदि पाइप लाइन फूटी तो दो दिन पाइप लाइन दुरुस्ती के मिल जाएंगे 7नगर निगम के अधिकारी, बालमैन के साथ खुदाई वाले को हर गली के बाहर कहां पाइप लाइन क्रॉस हो रही है जानकारी से अवगत कराएं ताकि खुदाई करते वक्त वह लोग ध्यान रखें।
इस बात का निगम अधिकारी प्रतिदिन ध्यान देवें
कस्तूरबा नगर मेन रोड जहां सीवरेज पाइपलाइन डल गई है वहां भी रोड प्रतिदिन निरीक्षण किया जाए क्योंकि आवागमन के बाद प्रतिदिन रोड नीचे बैठ रही है और गड्ढे में फंसने के कारण वाहन गिरने का क्रम जारी है