रतलाम । कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देशों के पालन में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जिला पंचायत रतलाम के अधिकारियों, कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बुधवार को किया गया। इस दौरान 25 अधिकारियों, कर्मचारियों का तापमान मापा गया, ऑक्सीजन सैचुरेशन देखा गया।स्वास्थ्य परीक्षण टीम में डॉ. नेहा शुक्ला, डॉ. आशीष राठौर, कंपाउंडर श्री कैलाश कुमार यादव तथा लैब टेक्नीशियन श्री बी.एस. डामोर सम्मिलित थे।