निगम आयुक्त श्री झारिया ने विभाग प्रमुखों की बैठक ली

रतलाम 08 अगस्त । नगर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने निगम के विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर  बैठकों में दिये गये निर्देश के तहत की गई कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देशित किया कि समयावधि पत्रों को पोर्टल पर दर्ज किया जाकर एक्जाई रूप से समस्त शाखा प्रमुखों को प्रस्तुत किये जाने व शाखा प्रमुख संबंधित पत्रों का निराकरण कर शुक्रवार को पोर्टल पर दर्ज करवाये साथ ही पी.एम. स्वनिधी योजना के पात्र हितग्राहियों के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करवाया जाये।
इसके अलावा सी.एम. हेल्प लाईन में दर्ज समस्त श्रेणी व 100 दिवस से अधिक की की शिकायतों का त्वरित गति से निराकरण किये जाये तथा नवीन रूप से लेवल 1 में शिकायत प्राप्त होते ही शिकायतकर्ता से संपर्क कर निराकरण दर्ज करवाये।
आवारा मवेशी, कुत्ते एवं सुअर की रोकथाम के लिये कार्यवाही करने व आवारा पशुओं पर नियंत्रण किये जाने हेतु मवेशी पालकों के किये जा रहे अब तक किये गये सर्वे की रिपोर्ट प्रस्तुत की किये जाने के निर्देश बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने संबंधितों को दिये।
इसके अलावा निगम आयुक्त श्री झारिया ने नवीन संपत्तियों एवं भवनों के निराकरण एवं निलामी के तहत नवीन बस स्टैण्ड पर निर्मित दुकाने तथा पंाजरा पोल स्थित नवनिर्मित दुकानों में से शेष दुकानों की निलामी हेतु जारी की जाने वाली विज्ञप्ति के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश बैठक में दिये।  बैठक में उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, प्र0 कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्री चन्द्रकान्त शुक्ला, सहायक आयुक्त श्री सुशील ठाकुर, श्रीमती ज्योति सुनारिया, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री एम.के. जैन, लेखा अधिकारी श्री विजय बालोद्रा,  उपयंत्री श्री सुहास पंडित, सिद्धार्थ सोनी, कार्यालय अधीक्षक श्री जगदीश पांचाल, निजी सहायक श्री सुभाष गोयल, सिटी मैनेजर श्री कपिल मारोठिया, श्री नितिन तिवारी के अलावा श्री नवीन बैरागी आदि उपस्थित थे।