रतलाम, 31 अक्टूबर 2023। राष्ट्रीय मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष युनूस मंसूरी नईदिल्ली ने समाज के रतलाम जिलाध्यक्ष पद पर युवा नेता हाजी इरशाद मंसूरी को नियुक्त किया है। राष्ट्रीय मंसूरी समाज के प्रदेशाध्यक्ष सलीम भाई (कबाड़ी) मंसूरी उज्जैन ने आयोजित कार्यक्रम में इरशाद मंसूरी को रतलाम जिलाध्यक्ष पद की नियुक्ति का पत्र सौंपकर रतलाम में संगठन का विस्तार करने के निर्देश दिए। साथ ही देश की खुशहाली के साथ समाज के बच्चों की पढ़ाई के अलावा समाज की तरक्की के नेक काम करने की गतिविधियां चलाने तथा समाज के लोगों को धार्मिक और सामाजिक कामों से लगातार गतिशील रखने का आव्हान किया।
इरशाद मंसूरी को राष्ट्रीय मंसूरी समाज का जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर प्रदेश महामंत्री वहाब भाई मंसूरी उज्जैन, शेरू भाई मंसूरी जिलाध्यक्ष उज्जैन, प्रदेश कार्यकारिणी डॉक्टर अय्युब भाई मंसूरी नागदा, खाचरौद तहसील के संयोजक जनाब बाबू भाई मंसूरी, तहसील नागदा खाचरोद उपाध्यक्ष बाबा नक्शबंदी ताज मोहम्मद मंसूरी, रतलाम के हाजी यासीन मंसूरी, अजीम भाई मंसूरी, यासीन मास्टर मंसूरी, शाकिर मंसूरी तिगाला, मोहम्मद शाहिद आई केयर ऑप्टिकल ने खुशी जाहिर कर इरशाद मंसूरी का स्वागत कर बधाई दी। उक्त जानकारी समाज के बाबू मंसूरी बब्बन भाई ने दी।