आचार्य श्री रामेश के आचार्य पदारोहण दिवस 1008 आयंबिल तप के साथ मनाया गया

रतलाम। साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा आचार्य श्री नानेश का पुण्य स्मृति दिवस व आचार्य श्री रामेश का आचार्य पदारोहण दिवस तप संयम की आराधना कर कर मनाया गया। संघ के प्रीतेश गादिया ने बताया कि 1008 आयंबिल तप के आराधको के इस आयोजन को माहेश्वरी धर्मशाला पर अध्यक्ष सुदर्शन पिरोदिया व मंत्री दशरथ बाफना के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के पूर्व शासन दीपक आदित्य मुनि जी म सा ने प्रवचन में फरमाया कि आचार्य श्री नानेश ने पुरे भारत में समता का संदेश फैलाकर बलाई जाति के कई भाइयों को धर्म की राह पर चलना सिखाया साथ ही कुव्यस्नों दूर कर समाज में धर्मपाल के नाम से एक नई पहचान दिलाई इसी प्रकार आचार्य श्री रामेश द्वारा व्यसन मुक्त हो सारा देश के संदेश से देश के युवाओं को कुव्यसनों से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है नवम पटधर के रूप में आचार्य श्री नानेश ने आचार्य रामेश को स्थापित किया जिसने आज संघ को उच्च गति से दीपमान कर दिया अपनी क्रिया व संस्कार क्रांति के संगम से आपने समाज में एक अलख जगाने का काम कर रहे हैं ऐसे गुरु को पाकर हम धन्य है इस अवसर पर अटल मुनि जी महाराज साहब , उदितमुनि जी मसा,ब्रह्म ऋषि जी महाराज साहब ,रिजु प्रज्ञजी महाराज साहब आदि ने अपने भाव रखें इस विशेष अवसर पर संघ के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल कटारिया कपूर कोठारी चंदनमल पिरोदिया ललित कोठारी अतुल बाफना प्रकाश नंदेचा राजेश सियार विकास छाजेड़ सुशील गोरेचा रमेश कटारिया विनोद मेहता पंकज मूणत प्रीति मूनत किरण चंडालिया इशिता चोपड़ा ऋषभ मुनत व संघ की अंतर्गत चल रही सभी संस्थाओं के पदाधिकारीव कार्यकरिणी सदस्य व वरिष्ठगण भी उपस्थित रहें कार्यक्रम के संयोजक ललित कटारिया व श्रेनिक मंडोत थे।