रतलाम । भारतीय जनता पार्टी सूरजमल जैन तथा कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के पिछडा मोर्चा ने पार्टी द्वारा मनाये गये सेवा सप्ताह के समापन दिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अरूण राव ने बताया कि पार्टी के निर्देशानुसार जिले भर मे पार्टी तथा पार्टी के विभिन्न मोर्चो द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर जनसेवा के विभिन्न आयोजन सेवा सप्ताह के रूप मे संपन्न किये गये। भाजपा पिछडा मोर्चा ने सूरजमल जैन तथा कुशाभाऊ ठाकरे मंडल मे बूथ स्तर पर पौधारोपण कर सेवा सप्ताह का समापन किया। कार्यक्रम के रतलाम प्रभारी श्री गोपाल शर्मा की अध्यक्षता मे किये गये पौधारोपण के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री नीलेश गांधी, मंडल प्रभारी श्री राकेश परमार, पिछडा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री संदीप यादव, जिला महामंत्री श्री जितेन्द्र सोनी, जिला मंत्री श्री दिनेश राठोड़, मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री राधेश्याम मारू, मंत्री श्री रवि पंवार, मोर्चा के मीडिया प्रभारी श्री नितेश सोनी, श्री मुबारिक शेरानी, श्री करण वशिष्ठ , श्री रमेश पांचाल सहित अनेक कार्यकर्ता तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री राधेश्याम मारू द्वारा किया गया।