रतलाम 14 जनवरी 2024। रतलाम जिले में पिछले कई सालों से कपास उत्पादन को लेकर CITI CDRA द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सैलाना बाजना व रतलाम के ग्रामों में उत्तम कपास उत्पादन हेतु विभिन्न स्तरों पर परियोजना संचालित की जा रही है।
सैलाना के ग्राम डाबीखौरा में कृषि विभाग के आत्मा व कपास परियोजना के तहत एक उच्च स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ जिसमें क्वालिटी कपास उत्पादन पर विस्तृत जानकारी दी गई। आत्मा के बीटीएम श्री हेमंत मेहसन, परियोजना अधिकारी श्री राकेश पाटीदार ने प्रशिक्षण दिया। जैविक कृषि विशेषज्ञ श्री सुनील व्यास ने कृषि में कम लागत व जैविक उत्पादन पर विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में परियोजना के श्री गजेन्द्र सिंह चौहान, श्री राजेन्द्र डामोर सहित कपास उत्पादक बढ़ी संख्या में उपस्थित रहे।