रतलाम। मुस्लिम समाज रतलाम के लिए यह गौरव की बात है की रतलाम के रेलवे के वाणिज्य विभाग मे सी.सी.आई के पद पर पदस्थ बाबर कुरेशी को विशिष्ट सेवा पुरस्कार (पश्चिम रेल्वे जी एम अवॉर्ड) से मुंबई में सम्मानित किया गया। जिसके उपलक्ष में उनका इष्ट मित्रो द्वारा सम्मान कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर काजी अहमद अली, अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन सदर इब्राहिम शेरानी, जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बब्लू पटेल, जिला हज कमेटी अध्यक्ष फैयाज खान, समर कमेटी सदर सय्यद अनवर अली एवं समाजसेवी मुबारिक खान उपस्थित रहे l कार्यक्रम का आयोजन प्रो इमरान हुसैन मित्र मंडल द्वारा किया गया। जिसमे वरिष्ठ समाजसेवी अशोक पंड्या,फ़ैयाज़ हुसैन (गुड्डू भाई, मेहबूब हुसैन (भूरू भाई) अनिल पंड्या, महेश सेठ, मुबारिक शेरानी, रईस कुरेशी, वाजिद खान, महमूद भाई, सैय्यद वुसत, सैय्यद सरवत, राजू खलीफा, वकील इमरान पठान, सब इंस्पेक्टर पटेल साहब कांस्टेबल मोहसिन खान, शेख इरफ़ाउद्दीन, इमरानुद्दीन, मुजफ्फर अली, सदर सलीम कुरेशी, गब्बर कुरेशी, इस्माइल शेरानी, राशिद शेरानी, इफ्तेखार खान, सलीम मोयल, शोएब खान, साजिद अंसारी, आसिफ अंसारी, इमरान खान, अज़हर मंसूरी,अभिषेक, चांद खलीफा, शाहिद कुरेशी, पप्पू राठौड़,चांद खलीफा, फ़राज़ हुसैन, फ़रहान हुसैन, शानी हुसैन, फैजान हुसैन, इसरार रहमानी, प्रधानाचार्य नासिर शाह, भूरू पठान, गुरुमुख शर्मा, जफर अंसारी, भादर कुरेशी, अभिषेक, संजय बाफना, शाहनवाज हुसैन शादमान हुसैन, हामिद शाह, अफ़ज़ाल शेरानी, हुजेफ़ा शेरानी, जुनेद खान, सौरभ शाह, शब्बीर इमाम साहब और मोहजिन साहब उपस्थित है । उक्त जानकारी सलीम कुरेशी ने दी ।